बिहार के बहूचर्चित चारा घोटाला मामले में आज थोड़ी देर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भाग्य का फैसला आने वाला हैं । आज तय हो जाएगा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेल मिलेगी या उन्हे फिर जेल मे जाना पड़ेगा। पूरे देश में लालू यादव के समर्थकों और विरोधियों की नजर इस फैसले पर टिकी हुई हैं। लालू यादव रविवार को ही कोर्ट का फैसला सूनने के लिए पटना से रांची पहुंच चुके हैं। सीबीआई के न्यायाधीश एसके शशि(sk shashi) की अदालत आज इस मामले की फैसला सुनाएगी। लालू यादव की बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती भी रांची पहुंच चुकी हैं।

राजद सुप्रीमो लालू यादव 2 दिनों से रांची के स्टेट गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं। गेस्ट हाउस मे उनसे मिलने के लिए उनके समर्थकों का तांता लगा हैं । आज कुछ घंटे बाद यह तय हो जायेगा कि बिहार के सियासत को अपनी गतिविधियों से नया जायका लाने वाले लालू प्रसाद यादव इसी तरह की महफिल के हीरो बने रहेंगे या फिर उन्हें यह सब कुछ छोड़कर फिर से जेल जाना पड़ेगा। चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी । इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 99 लोगो को कोर्ट ने तलब किया है। और वे सभी रांची पहुंच चुके हैं।
चारा घोटाला
लालू यादव के मुख्यमंत्री रहते हुये 1990 से 1995 के बीच बिहार के सरकारी खजाने से पशु के चारा के नाम पर 950 करोड़ की अवैध तरीके से पैसो निकासी हुई थी। इसका खुलासा साल 1996 में हुआ था। झारखंड में चारा घोटाले के कुल 5 मुकदमों में लालू प्रसाद यादव अभियुक्त बनाये गये हैं। इनमें से 4 मामलों में कोर्ट का फैसला पहले हीं आ चुका हैं । इन चारो मामलों में अदालत ने लालू यादव को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी । इस चारा घोटाले के सबसे बड़े और पांचवें मामले का फैसला आज आने वाला है। यह केस रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा हुआ हैं। इस मामले में कुल 170 लोग आरोपी थे जिनमें से 55 आरोपियों की अबतक मृत्यु हो चुकी हैं । जबकि 7 आरोपी इस केस के सरकारी गवाह बन चुके हैं । हालांकि इस कांड के 6 आरोपी अब भी कानून की पकड़ से बाहर हैं। आज मामले के आज 99 आरोपियों पर फैसला आने वाला हैं ।