2024 लोकसभा चुनाव मे बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता के मकसद से आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान ये नेता देश भर के विपक्षी दलों को एक साथ लाने पर चर्चा कर सकते हैं।
2024 में देश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा – लालू यादव
लालू यादव शनिवार को हीं दिल्ली आ चुके हैं, वहीं सीएम नीतीश आज दिल्ली पहुंचेंगे। वहीं शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली आ रहे थे, तब उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था की, ‘बिहार में भाजपा की सरकार हटा दी गयी हैं. 2024 में देश से भी बीजेपी का सफाया हो जाएगा।’ साथ हीं उन्होंने कहा की हम विपक्षी एकता के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. सोनिया गांधी के साथ बैठक का भी यही एजेंडा हैं।
राहुल गांधी से मिल चुके हैं सीएम नीतीश
बता दे की, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इसी महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 2 तुगलक लेन स्थित राहुल गांधी के आवास पर पहुँचकर मुलाकात की थी। हालांकि उस समय सोनिया गांधी अपनी मां के निधन के कारण देश से बाहर थीं इस कारण सीएम नितीश की उस समय उनसे मुलाक़ात नहीं हो पाया था।