देश के बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े हुये डोरंडा ट्रेजरी के मामले में कोर्ट का फैसला 15 फरवरी को आने वाला है। इसमें CBI के विशेष जज एसके शशि (SK shashi) की अदालत में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित कुल 99 आरोपियों को उपस्थित होने का आदेश दिया गया हैं । लेकिन सुनवाई से 2 दिन पहले हीं रविवार को दोपहर करीब 1 बजे राजद सुप्रीमो रांची एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपोर्ट के बाहर लालू के समर्थकों का उमड़ा हुजूम
लालू के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनके समर्थको द्वारा ढोल, नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया । इसके बाद वह राजद समर्थकों के काफिले के साथ अपनी गाड़ी में बैठकर स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुये। गेस्ट हाउस पहुँचते हीं उनके पार्टी के कई नेताओं द्वारा फूलो का गुच्छा देकर स्वागत किया गया ।
जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू यादव अगले 48 घंटे तक रांची में हीं रहेंगे। और इस दौरान वह अपने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक भी करने वाले हैं।
सीएम हेमंत सोरेन से कर सकते हैं मुलाकात
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर सकते हैं हालांकि अभी इस पर कोई अधकारिक बयान जारी नहीं किया गया हैं । लालू की पार्टी राजद झारखंड राज्य में सरकार की साझेदार है।