राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जेल से जमानत मिलने के बाद एम्स से भी बुधवार को छुट्टी मिल गई हैं। वे अभी कुछ दिन तक दिल्ली स्थित अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास में रहेंगे। लालू यादव एम्स से बाहर आते हीं मीडिया से बातचीत के दौरान कई बयान दिये।
डॉक्टरों ने संयम से रहने की दी सलाह
लालू प्रसाद यादव ने एम्स से छुट्टी मिलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की, एक सप्ताह के बाद उन्हें फिर से चेकअप के लिए डॉक्टरों ने बुलाया गया हैं। और संयम से रहने व कम पानी पीने की सलाह दी हैं। साथ हीं उन्होंने बताया की, ‘एक सप्ताह के बाद डॉक्टरों से राय मशविरा करने के बाद पटना जाएंगे।’
हनुमान चालीसा पढ़ना हैं तो मंदिर में पढ़ो
लालू यादव ने देश मे चल रहे लाउडस्पीकर विवाद पर कहा की, ‘ऐसा करके देश के टुकड़े करने की साजिश हो रही हैं। कोई क्यों जा रहा है मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने। किसी को अगर हनुमान चालीसा पढ़ना हैं तो मंदिर में जाकर पढ़ो। यह तो इरिटेट किया जा रहा हैं लोगों को। यह देश के लिए बहुत खराब हो रहा हैं। दंगा-फसाद कराने के लिए यह सब हो रहा हैं।’
लाउडस्पीकर विवाद पर बोले लालू- “ये देश को तोड़ने के बराबर है. लोगों को इरिटेट किया जा रहा है ताकि दंगा फसाद हो.”
पूरा वीडियो यहाँ देखें- https://t.co/zipC3J5hKt
#LaluYadav #TheNewsPick #BiharNews pic.twitter.com/Zd0tnL1jLC
— The News Pick (@TheNewsPick_) May 4, 2022
प्रशांत किशोर का कोई ठिकाना नहीं होगा
लालू प्रसाद यादव ने प्रशांत किशोर की तरफ से नई पार्टी बनाए जाने की संभावना पर मिडया के सवाल का जवाब देते हुये कहा की, “वे सारा देश घूम लिए हैं और लौटा दिए गए। अब वो वहीं पहुंच गए हैं जहां उनका कोई ठिकाना नहीं होगा।”