चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत पर झारखंड हाईकोर्ट में 4 मार्च को सुनवाई होगी। लालू यादव के वकील देवार्षी मंडल ने जमानत याचिका को झारखंड हाईकोर्ट से विशेष श्रेणी में शामिल कर जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया था। इस जमानत की मे याचिका में राजद सुप्रीमो की उम्र और कई सारी बीमारियों का हवाला दिया गया हैं। याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए 4 मार्च को सुनवाई की तारीख निर्धारित की हैं।

5 साल की हुई हैं सजा 

आपको बता दें की, राँची के सीबीआई की विशेष कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल की सजा के साथ 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं। राजद सुप्रीमो ने सीबीआई कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देने के साथ झारखंड हाईकोर्ट से जमानत की मांग की हैं।

परिवार और समर्थक होली से पहले जमानत की उम्मीद में

राजद सुप्रीमो के परिवार से लेकर पार्टी के समर्थक तक सभी होली से पहले लालू यादव की बेल की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में 4 मार्च को झारखंड हाईकोर्ट में होने वाली इस सुनवाई पर सबकी निगाहें लग गई हैं। याचिका में लालू यादव के वकील की ओर से उनकी 75 वर्ष उम्र तथा 17 बीमारियों हवाला देने के साथ-साथ चारा घोटाले के मामले मे आधी से अधिक सजा जेल में काट लेने को आधार बनाया गया हैं।

Previous articleमुजफ्फरपुर: पोखर में मिली 12 वर्षीय छात्र का शव, आत्महत्या की आशंका, स्कूल टीचर की रुपये गायब होने पर लगी थी डांट
Next articleबिजनेस आइडिया : बीए मे पढ़ रहे बिहारी छात्र बतख पालन करके कमा रहा हैं लाखो