बिहार मे महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव पहली बार बुधवार को पटना पहुंचे। लालू यादव के पटना आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास पहुंच कर उनसे मुलाक़ात की और करीब 15 मिनट तक वहां रहे।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी राबड़ी आवास गये थे। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आदि नेता वहां मौजूद थे।

15 अगस्त को हीं पटना आने वाले राजद सुप्रीमो

छह जुलाई को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली गए लालू प्रसाद यादव 15 अगस्त को ही पटना आने वाले थे, ताकि वे 16 अगस्त को मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण में शामिल हो सकें। किन्तु, कुछ स्वास्थ्य कारणों से वे नहीं आ सके थे।

राजद प्रदेश अध्यक्ष भी लालू से मिलने पहुंचे

राजद सुप्रीमो लालू यादव के पटना आने के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी उनसे मुलाक़ात के लिए दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंचे। वहां लालू यादव से मिलने वालों में प्रदेश राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश महासचिव अशोक यादव सहित अन्य कई प्रमुख नेता शामिल थे।

Previous articleबिहार में पकड़ा गया फर्जी थाना, दारोगा समेत चौकीदार सभी थे नकली
Next articleमुजफ्फरपुर : अमृत महोत्सव पार्क को तैयार होने में अभी लगेगा करीब एक महीना का समय