स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर भले अब दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन उनके द्वारा गाए जाने वाली मधुर गाने तो सदियों तक फिजाओं में गूँजती रहेगी। उनका बिहार से गहरा नाता रहा। वे केवल हिंदी और मराठी व अन्य भाषाओं के गानों की वजह से ही नहीं जानी गईं, बल्कि उनके द्वारा गाए सुपरहिट ‘भोजपुरी गानों’ की लिस्ट भी लंबी है। सबसे बड़ी बात तो यह कि भोजपुरी की सबसे पहली फिल्म के लिए भी उन्होंने गाने गाए थे। इस फिल्म के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि इसे तत्कालीन प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की फरमाइश पर बनाया गया था। उन्होंने जो भोजपुरी गाने गाए, वे नए दौर के तमाम गायकों पर भारी पड़ते हैं।
भोजपुरी के पहली फिल्म में भी स्वर कोकीला लता जी ने गाने गाए
‘हे गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो, ‘सइंया से करा द मिलनवा हे राम’ भोजपुरी की पहली फिल्म ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो’ का यह गाना था, जिसे लता मंगेशकर जी ने अपनी आवाज दी थी। इसी फिल्म का एक और गाना ‘मारे करेजवा में तीर’ भी खूब सुना जाता है। ये दोनों गाने लता जी ने अपनी छोटी बहन उषा मंगेशकर के साथ मे मिलकर गाई थी। इस फिल्म के साथ इसके तमाम गाने भी उस जमाने मे सुपरहिट हुए थे। भोजपुरी के असली रसिक आज भी उनके गाए गानों को शौक से सुनते हैं। वैसे, भोजपुरी गानों की मिठास लता जी की सुरीली आवाज के साथ दोगुने मीठे हो जाते थे। इस फिल्म में मोहम्मद रफी साहब ने भी गाने गाए थे।
लता मंगेशकर जी द्वारा गाए भोजपुरी गाने
- जा जा रे सुगना जा रे, कही दे सजनवा से ‘ (फिल्म – लागी नाही छूटे राम)
- लुक छिप बदरा में’ (फिल्म- गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो)
- लाली लाली होठवा से बरसे ललईया हो कि रस चुएला’ (फिल्म – लागी नाही छूटे राम)
भोजपुरी इंडस्ट्रीज़ का स्वर्णिम युग
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का बाजार उस समय भले हीं छोटा था, लेकिन तब इसकी पहचान आज जैसी अश्लीलता वाली नहीं थी। हिंदी के नामचीन गायकों ने भोजपुरी के गीतों को स्वर दिया हैं और भोजपुरी फिल्मों के लिए काम भी किया हैं । एक बड़ा तबका है, जो यह मानता है कि उस दौर में लता जी और अन्य गायकों के द्वारा गाए गाने भोजपुरी के मौजूदा दौर के चेहरों पवन सिंह, रितेश पांडे और खेसारी लाल यादव जैसे गायकों पर भारी पड़ते हैं। एक लंबे अंतराल तक हिंदी के बड़े गायक भोजपुरी सिनेमा और भोजपुरी गीतों से दूर हो गए। लेकिन बाद के दौर में भी लता जी ने रवि किशन के अभिनय वाली एक फिल्म के लिए भोजपुरी मे गाना गाया। ‘दुल्हा अइसन चाही‘ फिल्म में ‘रीतिया पिरितिया के खेल’ गाने को भी स्वर कोकीला लता मंगेशकर जी ने हिन आवाज दी थी।