सुरों की कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया और पूरा देश शोक मे डूबा हैं । लेकिन क्या आपको पता लता मंगेशकर को एक राजघराने के राजकुमार से प्यार हुआ था ।

कहते हैं पहली नजर का इश्क कभी नहीं भुलाया जा सकता है। लता मंगेशकर जी के लिए भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है। सुरों की रानी लता मंगेशकर को एक महाराजा से प्यार हो गया था, जो लता के भाई का दोस्त भी था। अगर शादी हो गयी होती तो लता मंगेशकर एक राज्य की महारानी बन जातीं। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। कभी स्कूल ना जाने वाली लता मंगेशकर ने अपनी जिंदगी से ही बहुत सारे सबक सीखे। अपने छोटे भाई-बहनों को कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। लता दीदी का कहना था कि उनके ऊपर पूरे घर की जिम्मेदारी होने के कारण उन्होंने कभी शादी नहीं की। भले ही लता मंगेशकर जी अपनी जुबां से कुछ ना कहें लेकिन इस राज के पीछे की सच्चाई कुछ और हीं है।

लता मनेशकर की प्रेम कहानी 

कहा जाता हैं की बचपन में कुंदनलाल सहगल की फिल्म चंडीदास को देखकर लता दीदी कहा करती थीं कि वो बड़ी होकर सहगल से हीं शादी करेंगी हालांकि उन्होंने कभी शादी नहीं की। आज उनके जीवन से जुड़ी जो बात हम बताने जा रहे हैं वो शायद ही आपको पता हो। आज हम बात करेंगे लता मंगेशकर की लव स्टोरी की। आइए जानते हैं लता जी को किससे प्यार हुआ था और उनकी शादी आखिरकार क्यों नहीं पाई।

भाई के दोस्त से हुआ प्यार 

लता मंगेशकर जी ने खुद तो कभी नहीं कहा इस बारे मे लेकिन कई जानकारों ने इस संबंध को लेकर बात बताई हैं । डूंगरपुर राज घराने के महाराजा श्री राज सिंह से लता मंगेशकर जी बेहद प्यार करती थीं। लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर और महाराजा राज सिंह एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे। वो एक साथ क्रिकेट भी खेला करते थे। उनकी मुलाकात उस समय हुई जब राज सिंह लॉ की पढ़ाई के लिए मुंबई आए थे। उस दौरान वो लता दी के भाई के साथ कभी कभी उनके घर पर जाया करते थे। यह सिलसिला लगातार बढ़ता गया और देखते ही देखते राज सिंह और लता मंगेशकर के बीच भी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। तब तक लता मंगेशकर का नाम भी चर्चित और महान हस्तियों में गिना जाने लगा था। इसलिए मीडिया में भी लता और राज के रिश्तों को लेकर कई बार खबरे उड़ने लगीं थी । राज सिंह 3 भाइयों में सबसे छोटे थे।

आम घर के होने के कारण नहीं हो सकी शादी 

राज सिंह और लता दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन राज सिंह का परिवार नहीं चाहता था की राज किसी आम घराने की लड़की से शादी हो । कहा जाता है कि राज सिंह ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वो किसी भी आम घर की लड़की को उनके राज घराने की बहू नहीं बनाएंगे। राज सिंह ने यह वादा मरते दम तक निभाया।

राज सिंह भी कुँवारे रहे 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लता की तरह राज सिंह भी जीवन भर अविवाहित रहे उन्होने कभी शादी नहीं की । राज सिंह , लता मंगेशकर से 6 साल बड़े थे।

राज और लता दोनों क्रिकेट के शौकीन थे 

राज सिंह को क्रिकेट का बहुत शौक था। राज सिंह कई सालों तक बीसीसीआई से जुड़े रहे। लता के क्रिकेट प्रेम के बारे में तोआपको पता हीं होगा । राज सिंह और लता को मिलाने में भी क्रिकेट का बहुत बड़ा योगदान रहा था। एक बार क्रिकेट खेलने के बाद राज को लता के घर चाय पर बुलाया गया। यहीं पहली बार राज ने लता को देखा था और उनकी दोस्ती हो गई। राज सिंह , लता को प्यार से मिट्ठू कहते थे।

राज के पास हमेशा रहता था लता के गानो का टेप 

कहा जाता हैं राज के जेब में हमेशा एक टेप रिकॉर्डर रहता था जिसमें लता मंगेशकर के चुनिंदा गाने होते थे।मौका मिलते ही वो लता मंगेशकर के गाने सुनने लगते थे।आपको बता दें कि राज सिंह का देहांत 12 सितंबर 2009 को हो गया था।

Previous articleएक महीने बाद फिर से चिड़ियाघर और पार्क खुलेंगे , दो बजे तक हीं मिलेगी एंट्री
Next articleदेश के 5 सबसे युवा IAS , जिन्होंने मात्र 21,22 की उम्र मे हीं upsc क्लियर कर लिया