बिहार यूनिवर्सिटी कैम्पस में बीएड के छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. आक्रोशित विद्यार्थियों ने विश्विद्यालय में जमकर बवाल काटा. वही पुलिस ने भी स्टूडेंट्स पर कसके लाठिया चटकाई. दरअसल मामला विश्विद्यालय के डिस्टेनस् विभाग से जुड़ा है.
बिहार यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस एडुकेशन विभाग ने 1500 शिक्षकों की नौकरी खतरे में डाल दिया है. तीन सत्रों में 1500 नामांकित शिक्षकों की बीएड की परीक्षा नही ली गई है. इधर बिहार सरकार ने मार्च 2019 के बाद अप्रशिक्षित रहने वाले शिक्षकों को नौकरी से निकाल देने की चेतवनी भी दी है. इसकी वजह से वे शिक्षक और भी उग्र हो गए है.
आज उग्र शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी में हंगामा किया. मौके पर पहुँची पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई. इधर डिस्टेंस एडुकेशन के निदेशक ने कहा है कि पूर्व में इनका नामांकन राजभवन की अनुमति के बिना हुआ था. राजभवन के आदेश के बगैर इनकी परीक्षा नही ली जा सकती है.
Input : Live Cities