हमारे द्वारा कतर में फंसे भारतीयों के ख़बर पोस्ट करने पर कतर में कार्यरत स्वयं सेवक संघ ने लिया संज्ञान। सभी भारतीय भाईयों से मिल कर उनके लिए खानें एवं रोजेदारों के लिए इफ्तार का किया इंतजाम। साथ ही सभी भाईयों को उनके बकाया मजदूरी सहित स्वदेश वापसी का भरोसा दिया। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले मुजफ्फरपुर नाउ ने इस समस्या को अपने पोस्ट के जरिए आप तक पहुंचाने की कोशिश की थी जिसका साकारात्मक परिणाम देखने को मिला। पोस्ट किए गए खबर को कतर में समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे स्वयं सेवक संघ ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए अपने पीड़ित हिन्दुस्तानी भाईयों की मदद करने पहुंचे तथा हालात का जायजा लेकर शीर्ष नेतृत्व को इसकी जानकारी दी। उन्होंने मुजफ्फरपुर नाउ को उन्हें इस समस्या से अवगत कराने हेतु ई-मेल के जरिए सम्मानित तथा यूं ही कार्य करने को प्रोत्साहित किया।
