नगर निगम क्षेत्र के 14 वार्डों के लिए नगरीय सुविधा को लेकर विशेष पैकेज मुहैया कराने के लिए डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री को पत्र लिखा है। बताया है कि पूर्व में नगर निगम क्षेत्र में जिन नए वार्डों का जुड़ाव हुआ, वहां सड़क व नाला के साथ बुनियादी सुविधाओं का घाेर अभाव है। वार्ड 2, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 31, 32, 45, 46, 47, 48 व 49 में अब भी अधिकतर नाला व सड़कें कच्ची हैं। यह वार्ड शहरी क्षेत्र में हैं, फिर भी कोई सुविधा नहीं है। जलापूर्ति व्यवस्था का अभाव है। नगर विकास मंत्री को लिखे पत्र में डिप्टी मेयर ने बताया है कि यह सभी वार्ड सामान्य वार्डों से 70 फीसदी पीछे हैं। ऐसे में इन वार्डों के लिए विशेष पैकेज मुहैया कराया जाए ताकि जनहित में लोगों को नगरीय सुविधाओं का लाभ मिल सके और यह वार्ड अन्य वार्डों की बराबरी कर सके।

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleआम गोला में सट्टे के अड्डे पर क्यूआरटी की छापेमारी, तीन को टीम ने पकड़ा
Next articleचंदवारा फीडर 10 घंटे ठप पावर स्टेशन में तोड़फोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here