रेलवे का बड़ा फैसला- 31 दिसंबर तक कैंसिल कर दीं ये सभी ट्रेनें, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने 31 दिसंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल (cancelled trains list) कर दी हैं…अगर आपने यात्रा का प्लान बनाया है तो उससे पहले आप अपनी गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक कर लें. देश के कई हिस्सों में कोहरे के चलते रेलवे ने काफी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. तो घर से निकलने से पहले आप ये लिस्ट जरूर चेक कर लें-

पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने 16 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16 दिसंबर, 20, 23, 27 और 30 जनवरी, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, और 31 के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी.

इसके अलावा रेलवे ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी.

रेलवे ने कोहरे के चलते भी कई ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्देश दिया है. इनमें गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन नंबर 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच और कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन नंबर 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी.

इसके अलावा फार्मर बिल के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के कारण भी रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर रखा है. रेलवे ने अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन नंबर 05212) को कैंसिल किया है. ये ट्रेन अमृतसर से 13 दिसंबर को चलने वाली थी.

इसके अलावा अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन नंबर 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन नंबर 04651) निरस्त की गई है. इन दोनों ही ट्रेनों का संचालन अमृतसर-अंबाला के रूट पर निरस्त किया गया है.

Previous articleबिहार में खत्म हो शराबबंदी कानून, CM नीतीश के सामने लगातार उठ रही मांग
Next articleशराबबंदी के बाद भी जमकर दारू पी रहे हैं बिहार के लोग, मुंबई को छोड़ा दिया पीछे, सरकारी रिपोर्ट जारी