जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पार भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ठिकानों पर जोरदार हमला किया है। ये हमला पुंछ जिले के मेंढ़र सेक्टर में हुआ है। भारतीय सेना के हमले में पाकिस्तान के कई ठिकाने ध्वस्त हो गये हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को भी निशाना बनाया है। ये लॉन्चिंग पैड हजीरा और रावलकोट सेक्टर में मौजूद हैं। भारत के हमले में आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड तबाह हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह पुंछ में भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ये कार्रवाई की गई है।
पकड़े गए 3 आतंकी इधर जम्मू-कश्मीर में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और इन आतंकियों के बीच बारामूला रोड पर गोलीबारी हुई थी, इसके बाद पुलिस ने इन तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है।