काजीमोहम्मदपुर थाने के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने विश्वविद्यालय के रिटायर्डकर्मी देवेन्द्र प्रसाद सिंह से रुपये व कागजात वाला बैग छीन लिए। शोर मचाते हुए कर्मी ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ। सड़क पर लोग भी देखते रह गए। पुलिस में शिकायत की गई है। उसके आधार पर पुलिस आसपास के सीसी कैमरे से बदमाशों का हुलिया पता लगा रही है। कर्मी नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट इलाके के रहने वाले हैं। सोमवार को वह एसबीआइ विवि शाखा से पचास हजार रुपये की निकासी कर पैदल जा छाता चौक की ओर जा रहे थे। पीछे से बाइक सवार दोनों बदमाश आए और बैग छीनकर दामुचक की ओर भाग निकले। शोरगुल के बाद भी स्थानीय लोगों ने मदद नहीं की। पुलिस का कहना है कि बैंक व चौराहे पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी की कवायद की जा रही है।
Input : Dainik Jagran