स्टेशन रोड में कार सवार बदमाशों ने शनिवार की सुबह मुम्बई से लौटे एक मजदूर को शिकार बनाया। मारपीट कर 16 सौ रुपये और एटीएम कार्ड लूट लिया। बदमाशों ने उससे सादे कागज पर एटीएम का पिन भी लिखवा लिया और उसके खाते से 24 हजार रुपये उड़ा लिए। इसके बाद खबड़ा शिव मंदिर के पास एनएच पर ले जाकर छोड़ दिया। पीड़ित ने दूसरे के मोबाइल से अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सदर थाने गए जहां से नगर थाने भेज दिया गया। उसने नगर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित रामप्रीत महतो कुढ़नी थाना के दरियापुर कफेन का रहनेवाला है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब पांच बजे जंक्शन पर उतरा था। स्टेशन रोड में कार चालक ने कफेन चलने का झांसा देकर बैठा लिया। कार में पहले से तीन और लोग बैठे हुए थे। थोड़ा दूर आगे जाने के बाद कार में मौजूद बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। मोबाइल, रुपये व एटीएम कार्ड लूट लिया।

Input : Hindustan

Previous articleब्रह्मपुरा में महिला ने फंदा लगा की आत्महत्या
Next articleलुटेरों ने अहियापुर में दो भाइयों को मारी गोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here