बाइकर्स गिरोह ने सोमवार को मझौलिया रोड में पीडब्लूडी के रिटायर्ड इंजीनियर मोहन प्रसाद की पत्नी लीला देवी के हाथ से झपट्टा मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिया. बैग में नकद 50 हजार रुपये, मोबाइल, घर की चाबी समेत अन्य सामान था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी एलएस कॉलेज की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही काजीमोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की. घटनास्थल के पास एक निजी प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद है. पुलिस अपराधियों के तलाश में छापेमारी कर रही है.

पीड़ित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार को वे पत्नी के साथ एलएस कॉलेज स्थित एसबीआइ की शाखा से पेंशन का की राशि निकालने आये थे. घर को मरम्मत कराने के लिए 50 हजार रुपये की निकासी की थी. उक्त राशि को उनकी पत्नी बैग में रख कंधे पर टांग लिया. इसके बाद वे रिक्शा से अपने घर लौटने लगे. मझौलिया स्थित अपने घर पहुंच जब रिक्शा वाले को रुपये देने के लिए जैसे ही उन्होंने बैग खोला,बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंच उनका बैग झपट एलएस कॉलेज की ओर भागने लगे. उन्होंने अपराधियों का पीछा भी किया. लेकिन वे काफी दूर निकल गये.

Muzaffarpur Now, Social Media, Advertisment, Muzaffarpur, Bihar

सूचना मिलते ही थानेदार संजीव शेखर झा आनन-फानन में मौके पर पहुंच छानबीन की. इस दौरान एक मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया. घटना में एक स्थानीय लाइनर की भूमिका भी सामने आयी है. बैंक में राशि के निकासी के दौरान उसके रेकी किये जाने की जानकारी पुलिस को मिली है. उक्त लाइनर के सूचना पर ही अपराधी उनके रिक्शा का पीछा कर घटना को अंजाम दिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Input : Prabhat Khabar

Previous articleशहर के बैंकों में कैश की भारी किल्लत,एटीएम सेवा भी फेल
Next articleउपकरणों के अभाव में शहर की सफाई बाधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here