Patna:प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. लेकिन वह जिस प्रेमी के साथ फरार हुई थी वह शादीशुदा निकल गया. जिसके बाद उसने फां’सी लगाकर सु’साइड कर ली. यह घ’टना नगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर की है.

सु’साइड नोट छोटे भाई को पकड़ाया

घटना के बारे में बताया जा रहा है प्रेमी के साथ भागी लड़की को परिजनों ने खोजकर कुछ दिन पहले ही घर लाया था. भागने के दौरान ही उससे अपने प्रेमी की हकीकत पता चला था. इसको लेकर वह दुखी थी. सुसाइड से पहले उसने नोट लिखा और अपने छोटे भाई के हाथ में पकड़ाया और कमरा बंद कर फां’सी के फंदे पर झूल गई.

परिजनों ने प्रेमी पर दर्ज कराया के’स

इस घटना के बाद लड़की के परिजनों ने प्रेमी पर केस द’र्ज कराया है. भगाकर ले जाने वाली अनिमेष कुमार को केस दर्ज कराया है. लड़की ने सु’साइड नोट में लिखा है कि अनिमेश कुमार से वह प्यार करती है. लेकिन वह नहीं जानती थी कि वो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. अब जबकि उसे सच्चाई का पता चल गया है, वो अपनी जिंदगी ख’त्म कर रही है.

Previous articleनीतीश ने खोया तेजस्वी पर आपा, कहा-तुम मेरे दोस्त का बेटा,इसके पिता को बनाया
Next articleइस दिन लगने वाला है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन राशि वाले जातकों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव