तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलिंडर पर उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी है। 14.2 किलो का रियायती रसोई गैस सिलिंडर 35 रुपये सस्ता हो गया है। कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत में भी कमी आई है। नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी।

WHATSAPP MUZAFFARPUR NOW

14.2 किलो का रियायती सिलिंडर अब 735 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 770 रुपये थी। इसमें 35 रुपये की कमी आई है। 19 किलो का कॉमर्शियल सिलिंडर 1327.00 रुपये में मिलेगा। इसकी कीमत 1370.00 रुपये थी। 43 रुपये की कमी आई है। प्रति सिलिंडर अप्रैल माह में 241.67 रुपये सब्सिडी मिलेगी।

 

मार्च में यह राशि 274.96 रुपये थी। इसमें 33.29 रुपये की कमी आई है। पांच किलो वाले रसोई गैस सिलिंडर की नई कीमत 270 रुपये निर्धारित की गई है।

Previous articleसरैया के अंबारा चौक पर बंद समर्थकों और स्थानीय लोगों झड़प
Next articleभारत बंद को ले सड़क पर उतरे तेजस्वी, कहा-अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here