पटना : राजधानी पटना से यह दिल दहला देने वाली खबर आई हैं जहां मामी से अवैध संबध के कारण रिश्ते को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है। दरअसल भांजे को अपनी मामी से ऐसा प्यार का परवान चढ़ा की उसने मामी को पाने के लिए अपने एक दोस्त के साथ मिलकर सगे मामा की हीं हत्या कर डाली । जानकारी के मुताबिक पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर बगीचा से मंगलवार को एक गर्दन कटे युवक का शव मिला । ब्लाइंड केस की जब पुलिस ने जांच की तो वो भी हैरान रहो गए । मृतक की पहचान करते हुए पुलिस ने हत्याकांड का खुलाशा कर दिया।
मृतक युवक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के नोहटा गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई , जो की फतुहा रेलवे यार्ड में पोलदार का काम करता था। पुलिस के मुताबिक उसकी पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर गला रेतकर सूरज कुमार की हत्या कर दी गई । मृतक सूरज कुमार की हत्या उसकी हीं पत्नी और सगे भांजे ने एक दोस्त के साथ मिलकर की थी । दरअसल सूरज कुमार की पत्नी का उसके सगे भांजे के साथ अवैध संबंध था और सूरज ने इसी का विरोध किया। सूरज का इस विरोध उसकी पत्नी काजल कुमारी और उसके सगे भांजे आकाश कुमार को रास नहीं आया और दोनों ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर धारदार हथियार से सूरज की हत्या करके शव को फतेहपुर बगीचे में फेंक दिया।

पुलिस ने हत्याकांड में प्रयोग हुये चाकू को भी बरामद कर लिया है, वहीं गिरफ्तार मृतक की पत्नी काजल कुमारी और उसके भांजे आकाश ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल लिया है। फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि मृतक सूरज की पत्नी काजल कुमारी का मृतक के हीं सगे भांजे आकाश कुमार के साथ अवैध संबंध था, और वो दोनों शादी करना चाहते थे ।
डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने यह भी बताया कि सूरज इस अवैध संबंध का लगातार विरोध करता था। सूरज के विरोध से परेशान होकर उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी काजल कुमारी और भांजे आकाश कुमार ने अपने दोस्त अजित के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इस साजिश के तहत सूरज को फतेहपुर बगीचा में बुलाकर पहले तो शराब पिलाई गई और बाद में नशे की हालत में सूरज की गर्दन काट कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।
फतुहा के डीएसपी ने बताया कि बीते मंगलवार को गर्दन कटे एक युवक का शव बरामद होने के बाद दीदारगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था और पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही इस हत्या कांड का पर्दाफाश करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल लिया है।