मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र की इनरवा पंचायत के बेहटा गाँव में आपसी कलह से परेशान पति पत्नी ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका महिला के पेट में साढ़े आठ माह का बच्चा पल रहा था। और परिजनो के मुताबिक महिला इसी सप्ताह बच्चे को जन्म देती। यह घटना शनिवार की देर रात की हैं। दोनों मृतकों की पहचान हरिनाथ यादव के पुत्र राजू यादव (25 वर्ष) एवं बहू रानी देवी (21 वर्ष) के रूप में की गई हैं।

पिच्छले साल हीं हुई थी शादी 

ग्रामीणों की सूचना पर खजौली थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मृतको के घर पर पहुंचे। पुलिस ने दोनो के शवो को पोस्टमार्टम कर्राने के लिए मधुबनी सदर हॉस्पिटल भेज दिया। और पोस्टमार्टम के बाद रविवार को दोनो का शव अंतिम संस्कार के लिए मृतको के परिजन को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद पूरे गाँव मे मातम पसरा हुआ हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले साल हीं दोनों की शादी हुई थी। मृतक राजू यादव ट्रैक्टर चालक था।

Previous articleलालू की बेटी से बोली जीतन राम मांझी की बहू; जंगलराज मे दलितो का नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे तुमलोग
Next article‘द कश्मीर फाइल्स’ की राधिका मेनन का किरदार असल जिंदगी मे हैं मौजूद, जाने कौन हैं ये प्रोफेसर