समाहरणालय द्वार पर मंगलवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब एक व्यक्ति अपनी बकरी के बच्चे का इलाज कराने के लिए डीएम से मदद मांगने पहुंच गया। वह डीएम से मिलने देने का जिद कर रहा था और बार-बार कह रहा था कि मेरी बकरी के बच्चे को कुत्ते ने काट लिया है और मैं डीएम सर से शिकायत करने आया हूं। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया।
मामला अद्भुत था इसलिए सुरक्षा में लगे जवानों ने फिरयादी को डीएम से मिलने की अनुमति नहीं दी। उन्हें भी ये देखकर हंसी आ रही थी। दरअसल नगर के अंसार नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमीम की बकरी के बच्चे को आज सुबह एक कुत्ते ने काट लिया।
उसका इलाज कराने वो स्थानीय पशु अस्पताल में गए जहां पशु अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने उसके इलाज़ के लिए वैक्सीन बाहर से लाने को कहा क्योंकि वैक्सीन पशु अस्पताल में मौजूद नहीं था। आर्थिक हालत ठीक नहीं रहने के कारण मोहम्मद शमीम बाहर से दवा नहीं ला सके और अपनी फरियाद को लेकर शिकायत करने के लिए सीधे जिलाधिकारी से मिलने चले गए।
जब इस मामले में पशु अस्पताल के डॉक्टर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से आज तक वैक्सीन का उठाव हुआ ही नहीं है और बिहार के किसी भी अस्पताल में इस तरह के वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, यही कारण है कि जब लोग यहां इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं तो उन्हें बाहर का ही वैक्सीन मंगा कर दिया जाता है।
Input : Dainik Jagran