बॉलीवु़ड एक्ट्रेस और टीवी एंकर मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो आए अपनी तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी एक डेनिम बिकिनी पहनी हुई है। मंदिरा की ये फोटो काफी वायरल हो रही है। मंदिरा की इस फोटो पर कई लोगों ने उनकी तारीफ की है।
मंदिरा फिलहाल ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं। मंदिरा 46 साल की हैं, लेकिन उनके फिटनेस को देखकर उनके उम्र का अंदाजा नहीं हो पाएगा।
देखें मंदिरा की बाकी तस्वीरें
मंदिरा ने साल 1994 में ‘शांति’ से टीवी करियर की शुरुआत की थी। ‘शांति’ के अलावा मंदिरा ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘फेम गुरुकुल’, ‘इंडियन आइडन जूनियर’, ’24’ और ‘इंडियाज डेडलियस्ट रोड्स’ में भी काम कर चुकी हैं।
Input : Live Hindustan