तेजस्वी से सहमत हुए मांझी, बोले- अगले साल फिर होगा चुनाव : विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई आरजेडी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में अगले साल यानी 2021 में मध्यावधि चुनाव होंगे.

तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए कहा कि मैं भी 2021 में चुनाव होने की भविष्यवाणी से पूरी तरह सहमत हूं. पर वह चुनाव नहीं उप-चुनाव होगा. 14 जनवरी तक का इंतजार कीजिए और देखिए कि किन-किन सीटों पर उपचुनाव होंगे.

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस को टैग कर लिखा है कि ‘@yadavtejashwi के 2021 में चुनाव होने की भविष्यवाणी से मैं पूरी तरह सहमत हूँ।पर वह चुनाव नहीं उप-चुनाव होगा। अब जब @RJDforIndia @INCBihar के कई विधायक हमारे साथ आएंगें तो उन सीटों पर चुनाव तो होंगें ना। 14 जनवरी तक इंतेजार किजिए और देखिए किन-किन सीटों पर उपचुनाव होगें। ‘

Previous articleबिहार में ग्रेजुएशन कर रहीं छात्राओं को हर साल मिल सकते हैं 25 हजार रुपये, ऐसे करना होगा आवेदन
Next articleनए साल में पिकनिक के लिए हो जाईए तैयार, छह सौ में करें नालंदा, राजगीर, पावापुरी का भ्रमण