पटना : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेयी ने शनिवार की रात करीब 9 बजे पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनके तबीयत के बारे में जाना। इस मुलाक़ात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

भोजपुरी में हुई खूब बातें

मनोज वाजपेयी ने लालू यादव की तबीयत को लेकर विस्तार से जानकर ली. करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में लालू यादव काफी खुश दिखे और मनोज वाजपेयी से भोजपुरी में खूब बातें कीं।

लालू यादव ने अपना गौशाला दिखाया

मनोज वाजपेयी राजद सुप्रीमो से मुलाक़ात के दौरान उनके गौशाला भ्रमण की इच्छा जताई जिसके बाद लालू यादव ने उन्हे अपने गौशाला का भ्रमण कराया। राजद सुप्रीमो ने ट्वीट कर बताया की, “जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेयी मिलने पहुँचे। आवास स्थित गौशाला भ्रमण की इच्छा जताने पर उन्हें गौ-माता का दर्शन कराया।”

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मनोज वाजपेयी से मुलाकात को लेकर एक ट्वीट कर लिखा की, “बिहार की माटी के लाल,हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध एवं संजीदा अभिनेता पद्मश्री मनोज वाजपेयी जी आवास पर मिलने पहुँचे और पिता श्री लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की। इन्होंने मेहनत व काबिलियत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना बिहार को गौरवान्वित किया हैं।”

Previous articleभागलपुर के 16 वर्षीय लड़के ने बनाई अनोखा लैंडमाइंस डिवाइस; देश के जवानों के पांव रखने से नहीं होगा ब्लास्ट, आतंकियों के पैर पड़ते हीं हो जाएगा धमाका
Next articleबिहारी फिशमैन : फौजी बनने का सपना टूटा तो शुरू किया मछली पालन, अब कमाते हैं लाखो