BJP सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी बने बेटी के पिता, खुद शेयर की खुशखबरी
नई दिल्ली. भाजपा के पूर्व दिल्ली अध्यक्ष और लगातार दूसरी बार सांसद बने भोजपुरी एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी पिता बन गए हैं. उनके घर नन्हीं परी ने जन्म लिया है. बीजेपी सांसद ने खुद यह खुशखबरी अपने प्रशंसकों और समर्थकों से साझा की है. मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ‘मेरे घर आई एक नन्हीं परी…मुझे बेटी हुई है. जय जगदंबे…’

मनोज तिवारी के घर यह खुशखबरी बुधवार को आई. भाजपा नेता ने जैसे ही इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की बधाई देने वालों की बाढ़ सी आ गई. उनके प्रशंसक और समर्थक उन्हें अपने-अपने तरीके से शुभकामनाएं देने लगे. एक प्रशंसक ने लिखा, ‘भैया आपको बहुत-बहुत बधाई. मां जगदंबा का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे.’ ऐसे ही एक अन्य समर्थक ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘बधाई! नववर्ष के मंगव अवसर पर घर में लक्ष्मी जी आई हैं.’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘बधाई सर. मैं आपको लेकर बहुत खुश हूं. ईश्वर का आशीर्वाद आपको और आपकी नन्हीं परी के साथ सदैव बना रहे. ‘
बीजेपी सांसद ने जैसे ही यह खुशखबरी साझा की, ट्विटर पर इसे हजारों लाइक्स मिल गए. लाइक्स की बात करें तो तकरीबन 30 हजार लोगों ने मनोज तिवारी के ट्वीट को लाइक किया जबकि एक हजार से ज्यादा रीट्वीट किया गया. बता दें कि मनोज तिवारी ने उत्तर प्रदेश से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. उन्होंने सपा के टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उत्तर प्रदेश के ही मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था. उन्हें साल 2014 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया और वह लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे थे. साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी उन्होंने जीता.