बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा का मामला अबतक नहीं सुलझ सका है। प्रश्नपत्र छापने वाली एजेंसी ने बकाये का भुगतान हुए बिना क्वेश्चन पेपर देने से इंकार कर दिया है। क्वेश्चन पेपर नहीं होने के कारण 16 अप्रैल से होने वाली परीक्षा नहीं हो सकी। एजेंसी पिछले डेढ़ साल के दौरान की हुई परीक्षाओं के प्रश्नपत्र की भुगतान की मांग कर रही है। क्वेश्चन पेपर दूसरे राज्य से छपकर आते हैं। इधर, विवि अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का हल कर लिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी जाएगी। वहीं, छात्र परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि यह परीक्षा पिछले साल वर्ष 2017 की है। इस परीक्षा के बाद स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा होनी है। यह परीक्षा भी पिछले साल की ही है।
Input : Hindustan