दो दिन पहले तेज आंधी के साथ वर्षा हुई थी। अगले चार दिनों में भी इसकी संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने छह जून तक के पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर बिहार में मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। मुजफ्फरपुर, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, शिवहर, दरभंगा व मधुबनी जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा की संभावना है।1अगले चार दिनों में 38 डिग्री तक पहुंचेगा पारा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम विज्ञान व भारत मौसम विज्ञान विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ. ए सत्तार के अनुसार छह जून तक अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 16 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी। सापेक्ष आर्द्रता का स्तर सुबह में 80 से 90 फीसद व दोपहर में 45 से 50 फीसद के बीच रहेगा।
We have reached 2000+ subscribers today on our Youtube channel. Thank you all for the love & support. Keep supporting us like this.
If you haven’t subscribed us yet then subscribe us here – www.youtube.com/muzaffarpurnow
किसानों के लिए बीज स्थली में धान के बिचड़े की बोआई का सुझाव
किसानों को सलाह दी जाती है कि बीज स्थली में धान के बिचड़े की बोआई का काम शुरू करें।
10 जून तक लंबी अवधि वाले धान की बीजों की बोआई करें।
10 से 25 जून के बीच मध्यम अवधि वाले धान के बिचड़ों की बोआई करें।
जो किसान धान की सीधी की बोआई करना चाहते हैं वे अगले सप्ताह में इसकी बोआई कर सकते हैं।
20 जून से 10 जुलाई के बीच अल्प अवधि व सुगंधित धान का बिचड़े की बोआई करें। इससे पहले बोआई करने पर सुगंध खत्म हो जाता है।
Input : Dainik Jagran