अगले 24 घंटे में जिला समेत उत्तर बिहार का मौसम तेजी से बदल सकता है। बिहार के दक्षिण दिशा के साथ बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के धीरे-धीरे इस ओर आने की उम्मीद है। कम दबाव के क्षेत्र के उत्तर बिहार तक पहुंचने के बाद सोमवार से जिले में रह-रहकर तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इस प्रकार की स्थिति के जिला समेत उत्तर बिहार में लगातार 72 से 96 घंटे तक बने रहने की उम्मीद है। इससे अगले शुक्रवार से आसमान खुलेगा व लोगों को बदले मौसम से राहत मिलने की संभावना है। जिले में इस माह सात अप्रैल, 10 व 13 अप्रैल को तेज हवा के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने के बाद 15 दिनों से बारिश नहीं हुई है।
लेडी सिंघम’ हरप्रीत कौर बनी मुजफ्फरपुर को नई एसएसपी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बाद सोमवार की सुबह से मौसम के बदलने बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 48 से 72 घंटे में उत्तर बिहार में चक्रवात के पहुंचने के बाद इसका असर शुरू हाेने की संभावना जताई है। पूसा कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल अधिकारी डाॅ. ए. सत्तार के अनुसार, सोमवार से गुरुवार तक जिला समेत उत्तर बिहार पर इस चक्रवात का असर रहेगा। इस बीच आसमान में गरज वाले बादल छाए रहेंगे व तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस बारिश के कारण खेतों में लगी गेहूं तथा मक्के की फसलों को छोड़कर बांकी सभी फसलों को लाभ होगा।
तेजी से बदल रहा दिन और रात का तापमान
जिला समेत उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश के अनुमान के बीच 23 अप्रैल से जिले का तापमान तेजी से बदल रहा है। शुक्रवार को दिन का तापमान 30.8 डिग्री तो रात का 21.6 डिग्री रहा। 23 अप्रैल को अधिकतम 37.5 तो न्यूनतम 17.5 डिग्री, 25 अप्रैल को 37.0 डिग्री व 19.5 डिग्री तो 26 अप्रैल को दिन का तापमान 35.7 डिग्री तो रात का 22.4 डिग्री रिकार्ड हुआ था।
इनपुट : दैनिक भास्कर
