अगले 24 घंटे में जिला समेत उत्तर बिहार का मौसम तेजी से बदल सकता है। बिहार के दक्षिण दिशा के साथ बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के धीरे-धीरे इस ओर आने की उम्मीद है। कम दबाव के क्षेत्र के उत्तर बिहार तक पहुंचने के बाद सोमवार से जिले में रह-रहकर तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इस प्रकार की स्थिति के जिला समेत उत्तर बिहार में लगातार 72 से 96 घंटे तक बने रहने की उम्मीद है। इससे अगले शुक्रवार से आसमान खुलेगा व लोगों को बदले मौसम से राहत मिलने की संभावना है। जिले में इस माह सात अप्रैल, 10 व 13 अप्रैल को तेज हवा के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने के बाद 15 दिनों से बारिश नहीं हुई है।

 

Shyam Opticals, Muzaffarpur

लेडी सिंघम’ हरप्रीत कौर बनी मुजफ्फरपुर को नई एसएसपी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बाद सोमवार की सुबह से मौसम के बदलने बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 48 से 72 घंटे में उत्तर बिहार में चक्रवात के पहुंचने के बाद इसका असर शुरू हाेने की संभावना जताई है। पूसा कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल अधिकारी डाॅ. ए. सत्तार के अनुसार, सोमवार से गुरुवार तक जिला समेत उत्तर बिहार पर इस चक्रवात का असर रहेगा। इस बीच आसमान में गरज वाले बादल छाए रहेंगे व तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस बारिश के कारण खेतों में लगी गेहूं तथा मक्के की फसलों को छोड़कर बांकी सभी फसलों को लाभ होगा।

 

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

तेजी से बदल रहा दिन और रात का तापमान 

जिला समेत उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश के अनुमान के बीच 23 अप्रैल से जिले का तापमान तेजी से बदल रहा है। शुक्रवार को दिन का तापमान 30.8 डिग्री तो रात का 21.6 डिग्री रहा। 23 अप्रैल को अधिकतम 37.5 तो न्यूनतम 17.5 डिग्री, 25 अप्रैल को 37.0 डिग्री व 19.5 डिग्री तो 26 अप्रैल को दिन का तापमान 35.7 डिग्री तो रात का 22.4 डिग्री रिकार्ड हुआ था।

इनपुट : दैनिक भास्कर 

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK
Previous articleमो. सोहैल मुजफ्फरपुर के डीएम और हरप्रीत कौर नई एसएसपी
Next articleवर्षों से जमे रीडरों का होगा तबादला – डीआईजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here