पटना सहित बिहार के सभी जिलों में धना कुहरे की चादर फैली हुई है। इसकी वजह से 16 दिसंबर को पटना, गया सहित बिहार के 21 स्थानों पर हल्की बारिश का आसार है। 17 दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। उसके बाद 18 दिसंबर से एक फिर से बिहार के सभी क्षेत्रों में धने कुहरे प्रभाव दिखाई देगा।

इस दौरान दृश्यता 100 से 400 मीटर होने की उम्मीद है। सबसे अधिक समस्या नदी, तालाब और हाईवे के आसपास क्षेत्रों में होगी, जहां पर पूरे दिन धुंध छाने का संभावना है। और दृश्यता 100 से 250 मीटर होने की संभावना है। उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से 18 दिसंबर बाद बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में तापमान में लगातार गिरावट होगी। जिससे गलनयुक्त ठंड पड़ने की आशंका है। हालांकि पटना में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान स्थिर है।

देर से अाॅपरेट हुए ये विमान/फ्लाइट संख्या विलंब
एसजी 8741 4:22 घंटे, एसजी 431 3:33 घंटे, एसजी 8480 1:15 घंटा, एसजी 946 55 मिनट, एसजी 3507 40 मिनट, जी8 135 37 मिनट, जी8 351 30 मिनट, डेढ़ घंटे की देरी से आई पहली फ्लाइट, 11 जाेड़ी विमान लेट

पटना| राजधानी में सुबह से ही माैसम साफ रहा। इससे 11 दिनाें बाद यहां से अाॅपरेट हाेने वाले विमानाें ने रफ्तार पकड़ ली। साेमवार काे पहली फ्लाइट एक घंटा 35 मिनट देर से 9:20 बजे लैंड हुई। स्पाइजेट की यह फ्लाइट एसजी 8719 अहमदाबाद से पटना अाई थी। सुबह 9 बजे के पहले ही विजिबिलिटी 1000 मीटर हाे गई थी, पर अहमदाबाद से ही देर से रवाना हुई। वैसे कुल मिलाकर 11 जाेड़ी विमानाें का परिचालन देर से हुअा।

Previous articleनीतीश ‘सदन’ में भगवा भारी, लालू के बड़े लाल तेज प्रताप और बाहुबली अमरेंद्र कुमार पांडे भी बने समिति सभापति
Next articleCM नीतीश के मंत्री ने मंत्री ने खोली सुशासन की पोल, कहा- मेरे विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार