तीन जून से मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर व पाटलिपुत्र तक की यात्रा यात्रियों के लिए राहत भरी होगी। रेलवे ने पूर्व से चल रही पांच जोड़ी सवारी ट्रेनों के रैक में फेरदबल किया है। अब सवारी ट्रेनें डीजल से चलने वाले पुराने रैक के बदले बिजली से चलने वाले मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रैक से चलेगी।
मेमू ट्रेनें पूर्व से चल रही सवारी गाड़ियों के समय पर ही चलेंगी। तीन जून से सवारी ट्रेनें मेमू रैक से चलेंगी। इससे ट्रेन में इंजन बदलने का झंझट नहीं रहेगा। पाटलिपुत्र से आने वाली ट्रेनों को बिना इंजन बदले मुजफ्फरपुर जंक्शन से पाटलिपुत्र रवाना कर दिया जाएगा। इससे ट्रैक खाली होने के इंतजार में ट्रेनें नहीं रुकेंगी। साथ ही शंटिंग मैन आदि की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे बेवजह विलंब नहीं होगा। विदित हो कि पूर्व में भी मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र व समस्तीपुर के बीच मेमू ट्रेन चल रही थी। पर, बाद में रेलवे ने सभी मेमू रैक को वापस ले लिया। इसके बाद पुन: पारंपारिक रैक से सवारी ट्रेनें चलने लगेंगी।
सवारी गाड़ी के बदले चलने वाली मेमू ट्रेनें
सवारी गाड़ी नंबर मेमू ट्रेन नंबर
55227 63269
55228 63270
55215 63267
55216 63268
55217 63265
55218 63266
55229 63287
55230 63288
55231 63281
55232 63282
Input : Live Hindustan