मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में दिनदहाड़े सात वर्षीय नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित नाबालिग किशोरी की हालात नाजुक बताई जा रही है. पीड़ित किशोरी के परिजनों ने उसकी चिकित्सा के लिए उसे पीएचसी में भर्ती कराई. जहाँ चिकित्सकों ने उसे बेहतर चिकित्सा के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है.
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय गांव के एक युवक ने सात वर्षीय नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर सुनसान में ले गया. जहाँ उसने जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया. रोते-बिलखते पीड़ित किशोरी घर आई. फिर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन तुरंत पीड़ित को लेकर थाने पहुँचे. थाने पहुँचकर पीड़ित ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई. पुलिस ने मौखिक शिकायत सुनते एवं पीड़ित की हालात को देखते हुए घटनास्थल से एक पड़ोसी आरोपित सुजीत राम को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म की घटना बुधवार की दोपहर की है. पीड़ित का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
नई एसएसपी के आने पर थी उम्मीद
जिले में नई एसएसपी हरप्रीत कौर के आने के बाद जिले में महिलाओं के बीच एक उत्साह था. लेकिन दोपहर होते ही औराई में पड़ोसी युवक ने एक नाबालिग किशोरी को अपने हैवानियत का शिकार बना लिया. इधर एसएसपी हरप्रीत कौर ने घटना की निंदा करते हुए आरोपित पर अभिलंब कार्रवाई करने की बात कही है. एसएसपी ने महिलाओं को पूरी सुरक्षा देने की भी बात कही है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित द्वारा थाने में कोई FIR दर्ज नही करवाया गया था.
क्या कहते हैं थानेदार
इस संबंध में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव ने बताया की वे नए एसएसपी द्वारा बुलाये गए क्राइम मीटिंग में शामिल होने पुलिस मुख्यालय जिला गए थे. इसी बीच पीड़ित अपने परिजन के साथ थाने आई. वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी टेलीफोन कर दी. सभी बातों को सुनने के बाद कार्रवाई करते हुए पीड़ित द्वारा बताये गए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित नाबालिग किशोरी की हालात बहुत गंभीर हैं. लिखित शिकायत मिलने या अहियापुर थाने से फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Input : Live Cities