पटना : जेडीयू की तीन दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दुसरा दिन हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को हुये इस बैठक मे पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। सभी को मतभेद भूल कर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए काम करना हैं।
देशभर में विपक्ष को करेंगे एकजुट
बैठक मे नीतीश कुमार ने कहा की, 2024 का रिजल्ट बीजेपी के खिलाफ जाएगा। वे 2 दिनों बाद दिल्ली जाएंगे, विभिन्न दलों के नेताओं से उनकी बात होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से भी उनकी बात विभिन्न दलों के नेताओं से हो रही है। देशभर में विपक्ष को वे एकजुट करेंगे। वहीं जेडीयू के इस बैठक में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में आगे आने की अपील भी की हैं और एनडीए से अलग होकर महागठबंधन सरकार बनाने के पार्टी के निर्णय को अच्छा कदम बताया गया।
2024 में पूरा विपक्ष मिलकर बीजेपी को सबक सिखा देगा
नीतीश कुमार 5 सितम्बर को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। मिशन 2024 के तहत सभी विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार तीन दिन तक दिल्ली में बिताएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो गए तो जनता का भी समर्थन मिलेगा। एकसाथ होने पर 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर बीजेपी को सबक सिखा देगा।
लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
मणिपुर में जेडीयू में हुये टूट के मामले में सीएम नीतीश कुमार ने कहा की, दूसरी पार्टी के विधायकों को तोड़ना गलत बात हैं। देश में इस समय लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में अगर पूरा विपक्ष एकजुट रहा तो बहुत अच्छा निर्णय आएगा। 2024 का चुनावी रिजल्ट किसी हाल में बीजेपी के खिलाफ हीं जाएगा।
बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना मिशन : ललन सिंह
वहीं इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा की, बीजेपी हमारे पार्टी जेडीयू को तोड़ने में लगी हैं। 2019 लोकसभा चुनाव तक बीजेपी का रवैया हम लोगों के प्रति ठीक रहा, उसके बाद बीजेपी हमारे खिलाफ षड्यंत्र में लग गयी। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के मिशन में पूरी ताकत से लगना पड़ेगा।