एमआईटी में बवाल व तोड़फोड़ मामले में 17 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया गया है। सोमवार को कॉलेज के प्राचार्य की ओर से कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया। इस कार्रवाई का पत्र आयुक्त, आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के वीसी, डीएसटी आदि को भेज दिया गया है।
इसके तहत तीन छात्रों पर 25 हजार रुपये जुर्माना व एक साल के लिए कॉलेज से निष्कासन है। जबकि एक छात्र पर 50 हजार रुपये का जुर्माना व एक साल के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है। साथ ही उसके प्रमाण पत्र को भी रोका जाएगा। शनिवार को गवर्निंग बॉडी ने अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर अनुशासनिक कार्रवाई पर मुहर लगाई थी।

वहीं, 13 अन्य छात्रों पर एक साल के लिए अनुशासन समिति नजर बनाये रहेगी। इन छात्रों की हर गतिविधि कॉलेज प्रबंधन की निगरानी में रहेगी। निष्कासित किए गए छात्रों को अपील का भी मौका दिया गया है।
Input : Live Hindustan