बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद सियासत गर्मा गई हैं। पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन सरकार पर तंज़ कसा हैं। उन्होने कहा की, महागठबंधन सरकार मे में सबकुछ ठीक नहीं हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव को अब जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा देना चाहिए।

तेजस्वी को सीएम बनवाने की जल्दी में लालू यादव नीतीश कुमार की हर शर्त मानने को बाध्य हैं : मोदी

सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा की, ‘तेजस्वी प्रसाद यादव को सीएम बनवाने की जल्दी में लालू प्रसाद अभी नीतीश कुमार की हर शर्त मानने को बाध्य हैं। मंत्रिपद से सुधाकर सिंह के त्यागपत्र के बाद लालू प्रसाद को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हटा देना चाहिए या जगदानंद को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।’

नीतीश और जगदानंद एक म्यान में दो तलवारों की तरह साथ नहीं रह सकते : मोदी

सुशील मोदी ने आगे कहा की, ‘सुधाकर सिंह और जगदानंद ने कृषि रोडमैप और मंडी कानून के मुद्दे पर नीतीश सरकार की आलोचना कर अपने तीखे मतभेद जाहिर कर दिये हैं। महागठबंधन में नीतीश कुमार और जगदानंद एक म्यान में दो तलवारों की तरह साथ नहीं रह सकते। राजद के घोषणा पत्र में बाजार समिति को फिर से बहाल करने की बात कही गई है, जबकि नीतीश कुमार ने इसे समाप्त किया था। कृषि मुद्दे पर महागठबंधन के दो प्रमुख दलों में तीव्र मतभेद सार्वजनिक होने से जाहिर है कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है।’

तेजस्वी को अगले साल सीएम बनाने की डील सार्वजनिक करने की कीमत जगदानंद को बेटे के मंत्रिपद का बलिदान कर चुकानी पड़ी

इससे पहले सुशील मोदी ने कहा था की, ‘जगदानंद और उनके पुत्र सुधाकर सिंह ने खुल कर नीतीश कुमार के कृषि रोडमैप को फेल बताया, कृषि विभाग में भ्रष्टाचार की बात कर “भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस” की पोल खोली और मंडी कानून खत्म करने के फैसले का विरोध किया। तेजस्वी प्रसाद यादव को अगले साल 2023 में मुख्यमंत्री बनाने की डील सार्वजनिक करने की कीमत जगदानंद को बेटे के मंत्रिपद का बलिदान कर चुकानी पड़ी। लालू प्रसाद के दबाव में राजद कोटे से मंत्री बनाये गए सुधाकर सिंह को खाद्य निगम के करोड़ों रुपये का गबन करने के मामले में जेल जाना पड़ा था,वे जमानत पर थे और पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर हत्या की नीयत से अपहरण का मामला चल रहा है। दोनों को इस्तीफा देना पड़ा।’

Previous articleभाई वीरेंद्र का बड़ा बयान : कहा – भविष्य के सीएम तेजस्वी ही हैं, मोदी बोले – नीतीश किसी कीमत पर सत्ता नहीं सौंपेंगे
Next article‘सरकारी नौकरी के पीछे न भागें’ आरएसएस प्रमुख के बयान पर बोले लालू – नफ़रत फैलाने वाले बिन माँगा ज्ञान बाँटने चले आते हैं