अपने नाबालिग बेटे के गांजा पीने की लत से परेशान माँ ने बेटे की लत को छुड़ाने के लिए कुछ ऐसा किया की वह वायरल हो गया। दरअसल मां के कई बार गाँजा ना पीने के लिए समझाने के बावजूद भी लड़के ने बात नहीं मानी। जिसके बाद बाद मां को गुस्सा आ गया और उसने अपने बेटे को को किसी तरह पकड़वाकर एक खंभे में बांध और अपने ही लड़के की आंख में लाल मिर्ची की पाउडर डाल दी।

तेलंगाना की हैं घटना

यह घटना तेलंगाना के सूर्यापेट जिले की बताई जा रही हैं । और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़के की उम्र 15 साल हैं जिसे गांजे पीने की लत लग गई थी। जिसके बाद मां ने अपने लड़के को पहले पकड़कर एक खंभे में बांध दिया, उसके बाद वह घर से लाल मिर्च का पाउडर ले आई और अपनी एक सहयोगी की मदद से अपने लड़के की आंख में लाल मिर्च रगड़ दी। इस दौरान लड़का काफी चिल्ला रहा था। वहीं इस घटना का किसी ने वीडियो शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

देखें वायरल वीडियो

पुलिस ने महिला को समझाया

इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने महिला और उसके पति को जाकर समझाया कि वे अपने बेटे को इस तरह से दंडित करने के बजाय किसी अन्य तरीके से उसे समझाएं।

Previous articleसुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच जारी हैं एमएलसी चुनाव की मतगणना
Next articleमुजफ्फरपुर में टैंकर ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत; लोगो ने टैंकर से लूटे पेट्रोल