मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिस्कॉट स्थित कमरे में बीए के छात्र राजेश कुमार ने खुदकशी कर ली। वह मोतिहारी का रहने वाला था। बुधवार को परिजन की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो खूंटी में रस्सी से लटका शव मिला। कमरे से एक पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला। इसके अलावा प्रमाण पत्र समेत कई कागजात व उसका मोबाइल बरामद हुआ। घटना की बाबत उसके पिता विजय प्रसाद के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मजिस्ट्रेट के सामने कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराकर कमरे को सील कर दिया गया। पुलिस का कहना था कि मोबाइल के कॉल डिटेल्स को खंगालकर घटना की गुत्थी सुलझाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वैसे प्रारंभिक जांच में मामला खुदकशी का है।

बीए पार्ट टू का छात्र था राजेश :

बताया गया कि मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी राजेश वहां के हरसिद्धि कॉलेज में बीए पार्ट टू का छात्र था। उसके पिता किसान हैं। राजेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। एक बहन भी है। लगभग दो साल से मिठनपुरा के मिस्कॉट में एलआइसी अधिकारी अंजनी कुमार वर्मा के यहां किराये पर कमरा लेकर रहता था। यहां रहकर पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

शाम में पिता ने की थी बात :

बीए पार्ट टू का छात्र था राजेश :

बताया गया कि मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी राजेश वहां के हरसिद्धि कॉलेज में बीए पार्ट टू का छात्र था। उसके पिता किसान हैं। राजेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। एक बहन भी है। लगभग दो साल से मिठनपुरा के मिस्कॉट में एलआइसी अधिकारी अंजनी कुमार वर्मा के यहां किराये पर कमरा लेकर रहता था। यहां रहकर पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

शाम में पिता ने की थी बात :

पुलिस को दिए बयान में विजय प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे राजेश ने मोबाइल फोन कर बताया कि मकान मालिक बात करेंगे। मकान मालिक ने कहा कि उनका बेटा यहां पर कोचिंग करना नहीं चाहता है। वह पटना जाना चाहता है। तब उन्होंने कहा कि नहीं रहना है तो कल कमरा छोड़ दो, पटना चले जाओ। कुछ ही समय बाद फिर उसने कॉल कर बताया कि बुधवार की सुबह घर आते हैं। लेकिन, वह घर नहीं पहुंचा।

दरवाजा बंद देख हुई मकान मालिक को हुई चिंता :

सुबह आठ बजे तक राजेश के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक को चिंता हुई। दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। तब उन्होंने राजेश के घरवालों को जानकारी दी। तकरीबन पांच घंटे बाद परिजन यहां आए तो उनके सामने में दरवाजा तोड़ा गया।

 

प्रेमिका ने साथ वाली तस्वीर होने वाले पति को भेजने का दिया था दबाव

मुजफ्फरपुर : सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मोहब्बत .. है। उसने ब्लैकमेल करते हुए कहा कि दोनों के साथ वाली तस्वीर उसके होने वाले पति को भेज दूं। क्योंकि, वह उस लड़के से शादी करना नहीं चाहती। तब राजेश ने उस लड़के को तस्वीर भेज दी। बाद में लड़की बोली कि हमारी शादी तो टूट जाएगी, लेकिन तुमको जेल जाना पड़ेगा। तब उसने गुस्से में आकर वह तस्वीर प्रेमिका के घर भेज दी।

Previous articleकामयाबी की राह कांग्रेस से अभी कोसों दूर है
Next articleसहानुभूति लहर से NDA को झटका, तेजस्‍वी का कद बढ़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here