आईपीएल 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कमाल की फिटनेस और खेल प्रदर्शन के दम पर लोगों के दिलों को जीता हीं हैं । लेकिन अब एमएस धोनी अपने अलग-अलग रूपों से भी लोगों का दिल जीत रहे हैं। कुछ दिन पहले धोनी एक बस ड्राइवर के रूप में हमें नजर आए हुये थे। जो उनके फैंसो को खूब भाया था। लेकिन अब उनका एक नया अवतार देखने को मिल रहा हैं। जिसमे वो एक बुजुर्ग पिता के रोल में नजर आ रहे हैं। आखिर क्या हैं धोनी के नए नए अवतारों का पूरा माजरा आज हम आपको बताते हैं ।

क्या हैं धोनी के नए अवतारों का माजरा

टाटा आईपीएल 2022 की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं। सभी टीमें आईपीएल मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।लेकिन इस बीच, सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के नए-नए रूप देखने को मिल रहे हैं। दरअसल आईपीएल ने कुछ दिन पहले अपना एक प्रोमो रिलीज किया था जिसमे माही बस ड्राइवर बनकर सड़क पर दादागिरी करते हुए नजर आए थे। वहीं अब आईपीएल ने अपना दूसरा नया प्रोमो जारी किया हैं जिसमें एमएस धोनी घर के बुजुर्ग पिता बने हुये हैं।

देखें विडियो : 

“दरअसल एमएस धोनी अपने परिवार के साथ मैच देख रहे होते हैं तभी उनके घर के टेलीफोन का घंटी बजता हैं। तो उनका बेटा फोन उठाने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश करता हैं , किन्तु माही उसे रोक देते हैं और बहू को फोन उठाने का इशारा करते हैं। बहू फोन उठती हैं तो पता चलता है कि कोई माही से बात करना चाहता हैं। इस पर एमएस धोनी इशारे मे कहते हैं कि बोल दो की उनका निधन हो चुका हैं। बहू रोने का नाटक करते हुए झूठ बोलती हैं कि माही नहीं रहे और फोन रख देती हैं।”“फोन कटने के बाद माही कहते हैं कि ये टाटा आईपीएल हैं और अब ऐसी बहानेबाजी आम हैं।” यह विडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया हैं।

धोनी के बस ड्राईवर का अवतार

 

Previous articleमुजफ्फरपुर: दवा दुकानदार को गला काट की हत्या, गुस्साएँ भीड़ ने आरोपी को ईंट-पत्थर से कूचकर मार डाला
Next articleजर्मन लड़की बिहारी प्रेमी से शादी करने पहुंची भारत