बीते कुछ दिनों में देश के सबसे दौलतमंद कारोबारी मुकेश अंबानी को कई बड़े झटके लगे हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी दुनिया के दौलतमंद कारोबारियों की रैंकिंग में फिसल गए हैं तो अब उन्हें जुर्माना भी देना होगा। दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने नवंबर 2007 में पूर्ववर्ती रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (आरपीएल) के शेयर कारोबार में कथित गड़बड़ी को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), उसके चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के साथ-साथ दो अन्य इकाइयों पर जुर्माना लगाया। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) पर 25 करोड़ रुपये और अंबानी पर 15 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इसके अलावा नवी मुंबई सेज प्राइवेट लि. से 20 करोड़ रुपये और मुंबई सेज लि. को 10 करोड़ रुपये का जुर्माना देने को कहा गया है। मामला नवंबर 2007 में आरपीएल शेयरों की नकद और वायदा खंड में खरीद और बिक्री से जुड़ा है। आपको बता दें कि आरआईएल ने मार्च 2007 में आरपीएल में 4.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय किया था। इस सूचीबद्ध अनुषंगी इकाई का बाद में 2009 में RIL में विलय हो गया।
नेटवर्थ में भी आई कमी: नए साल में मुकेश अंबानी के रियल टाइम नेटवर्थ की बात करें तो घटकर 76.7 बिलियन डॉलर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक हाल ही में मुकेश अंबानी को चीन के अरबपति झोंग शान्शान ने पछाड़ा है। यही नहीं, झोंग शान्शान अब एशिया के भी सबसे दौलतमंद शख्स बन गए हैं। झोंग शान्शान की कुल संपत्ति 78.2 बिलियन डॉलर है।