बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री और NDA की सहयोगी पार्टी vip के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर अपनी अलग राह पकड़ ली हैं । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा हैं कि उनकी वीआईपी पार्टी बिहार में हो रहे एमएलसी चुनाव के सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेगी। साथ हीं उन्होंने कहा कि हम यह जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और इसीलिए हमने सभी सीटों पर अपने पार्टी का उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया हैं । दरअसल NDA की दो बड़ी सहयोगी बीजेपी और जदयू के बीच बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका हैं । जिससे vip पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी नाराज बताए जा रहे थे।
आपको बता दें की, मुकेश सहनी ने शुक्रवार को दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर अपनी बात कही हैं । हालांकि जब मुकेश सहनी से सीएम नीतीश कुमार के साथ बातचीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर हमारी सीएम से कोई बात नहीं हुई हैं । हम उनसे सरकार के बारे में बात करेंगे ना कि एमएलसी सीटों के बारे में।
यूपी चुनाव पर भी बोले मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने उत्तरप्रदेश में बीजेपी के खिलाफ़ चुनाव मैदान में उतरने पर भी कहा कि हम हम किसी पार्टी का विरोध क्यों करेंगे। हम तो अपना काम कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश में अलग लड़ने का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा। सबकी अलग-अलग पार्टी है और सबकी अपनी-अपनी विचारधारा भी हैं । हम बिहार में तो गठबंधन मे हैं लेकिन बाकी जगह हम स्वतंत्र हैं। पूरे देश मे अति पिछड़ा समाज का बड़ा तबका हैं उनकी समस्या को लेकर हम लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर बोले
मीडिया से बातचीत दौरान मुकेश सहनी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी और बिहार के लोगों को लेकर दिये बयान पर कहा कि यह उनका राजनीतिक बयान हैं , लेकिन वो जो राजनीति कर रहे हैं वह बिलकुल सही नहीं हैं । इस तरह का बयान देकर वह आखर क्या साबित करना चाहते हैं? राजनीति बयानबाजी के दौरान सबको सोच समझकर हीं बोलना चाहिए।