मुक्तिधाम में लोगों को शुद्ध व शीतल पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मुजफ्फरपुर महिला मंच की ओर से इसकी व्यवस्था कराई गई है। वाटर कूलर का उद्घाटन मेयर सुरेश कुमार व प्रजापिता ब्रrाकुमारीज ईश्वरीय विवि की जोनल इंचार्ज राजयोगिनी बीके रानी दीदी ने किया। मौके पर मंच की अध्यक्ष अर्चना बंका, उपाध्यक्ष मधु पंसारी, निदेशक राजश्री केडिया, जियो भालोटिया, रेणु केजड़ीवाल, श्रीराणी सती मंदिर ट्रस्ट के मुक्तिधाम प्रबंध कार्यकारिणी समिति के संयोजक रमेश केजड़ीवाल, अनिल भरतिया, सुजीत चौधरी आदि थे।
Input : Dainik Jagran