मधेपुरा : वैलेंटाइन डे को लेकर प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को देखकर इस बात की शिकायत लड़की के परिवार और गांव वालों से करना एक युवक को खासा मंहगा पड़ गया। दरअसल इस शिकायत से नाराज लड़की के प्रेमी ने शिकायत करने वाले युवक छोटू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। यह मामला मधेपुरा जिला के सौर बाजार थाना अंतर्गत पतरघट ओपी के पहाड़पुर की बताई जा रही हैं । जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत डेफरा गावं की एक लड़की पहाड़पुर में अपने मामा के घर रहती थी। और पास के गाँव सुरमाहा किशुनपुर के एक लड़के से उसका प्रेम सम्बन्ध था।
क्या हैं मामला
दरअसल 11 फरवरी 2022 को दोनों प्रेमी युगल गाँव के बांसबाड़ी में मिल रहे थे जिसे गाँव के हीं एक युवक छोटू यादव ने देख लिया और यह बात पूरे गाँव मे फैला दी । और लड़की ने इस बात की सूचना अपने प्रेमी अजित को दी की वो पूरे गाँव मे हल्ला कर बदनाम कर रहा हैं । उसके बाद लड़की के प्रेमी ने युवक को बुला कर देर रात मे गोली मार कर हत्या कर दी । इस घटना के बाद युवक को सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया लेकिन डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवक छोटू यादव के साला किशोर यादव ने बताया की उनके जीजा पहाड़पुर, वार्ड 15 के रहने वाले थे और वह दिनेश पासवान के साथ खेत गए थे जहां उन्होंने गांव की पड़ोस की लड़की को उसके प्रेमी अजित यादव के साथ देखा था और इसकी सूचना लड़की के परिवार वालों को दिया था ।
इस बात से नाराज लड़की ने इसकी सूचना अपने प्रेमी अजित कुमार को दे दी। और इसके बाद आजित बीती रात अपने कई साथियों के साथ आया और मृतक छोटू कुमार को घर से बुलाकर बाहर ले गया और गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया जहां पर मृत घोषित कर दिया गया। इस हत्या की घटना के बाद पतरघट ओपी की पुलिस ने लड़की को पूछताछ के लिए थाने ले गयी हैं। और वहीं मधेपुरा सदर थाने की पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही हैं।