जिले का विकास दर बढ़ाकर उद्योग व व्यापार को बढ़ाया दिया जाएगा। इसी पर जल्द ही सरकार के साथ बैठक होगी। शनिवार को जिलाधिकारी मो. सोहैल ने उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद की गोष्ठी में उपरोक्त बातें कहीं। कहा कि उद्योग व व्यवसाय क्षेत्र को बढ़ाने में सहयोग की आवश्यकता है। माह के पांचवे दिन व्यापारियों के साथ बैठक होगी। बताया कि मोतीपुर में सीमेंट फैक्टरी खोली जाएगी।

जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई। मीनापुर में भी बड़ी फैक्टरी खोली जाएगी। शहर के बियाडा क्षेत्र का डेवलपमेंट किया जाएगा। गेहू, मक्का भरपूर मात्रा में है। टेक्सटाइल, बेबी फूड समेत अन्य उद्योग चालू करने की योजना है। कहा कि मुजफ्फरपुर व दरभंगा में शीघ्र हवाई सेवा शुरू होगी। मुजफ्फरपुर में यह सेवा पहले शुरू होगी। बेला के औद्योगिक क्षेत्र को भरपूर बिजली की आपूर्ति के लिए निगरानी चल रही है।
अतिक्रमण पर कहा कि रात में सड़क चौड़ी हो जाती है और दिन में सिकुड़ जाती है। नाले पर व सड़क किनारे अवैध दुकानों को हटाया जाएगा। इस पर धीरे धीरे पांच सौ से पांच हजार रुपये जुर्माना लगेगा। जाम की समस्या से निजात मिलेगा। अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने किया कहा कि नगर के विकास, यातायात व्यवस्था की सुधार करने, सड़कों की मरम्मत और विकास के सभी मुद्दों पर अवगत कराया।
दिलीप तुलस्यान ने नगर में बाधा बिंदुओं को पहचान कर जाम की समस्या को हल करने का अनुरोध किया। राज कुमार केडिया व भरत अग्रवाल ने उद्योग के लिए भू आवंटन पर जोर दिया। शयम लाल पोद्दार ने नगर के स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने का आग्रह किया। रमेश चंद्र टिकमानी ने नगर की विधि व्यवस्था, यातायात, बैकिंग की समस्या, व नगर में कुछ स्थान पर मल्टी लेबल पार्किंग बनाये जाने के साथ जिला स्तरीय कमेटी में चैंबर की प्रतिनिधि देने की मांग की। श्याम सुंदर भिमसेरिया, श्रीराम बंका, पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, अरुण पोद्दार, वार्ड पार्षद संजय केजड़ीवाल व कल्याणी व्यवसायी संघ के सचिव ने बेला औद्योगिक क्षेत्र में जलजमाव व अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
Input : Danik Jagran