मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस पार्टी और वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बुझता हुआ दीया हैं। जिसका तेल समाप्त हो चुका हैं। और वे सहनी के भाजपा के खिलाफ बयानबाजी पर भी भड़के ।
काँग्रेस पर बोले
अजय निषाद ने तेलंगाना के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के बिहार डीएनए वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस बुझता हुआ दीया हैं। जिसका तेल समाप्त हो चुका हैं। सिर्फ बत्ती बची हुई हैं . वही जल रही हैं . जो कभी भी बुझ जाएगी। साथ हीं उन्होंने कहा कि इस तरह के बेतुकी बयान देने से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को बचना चाहिए। आने वाले समय में इनका अस्तित्व भारत से समाप्त हो जाएगा। आज बिहार के बारे में बोल रहे हैं, कल किसी दूसरे राज्य के बारे में बोलेंगे। ऐसे में जहाँ जाएंगे, मुंह की खानी पड़ेगी। कोई इनका नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा।
मुकेश सहनी पर बोले
भाजपा सांसद अजय निषाद ने बिहार सरकार मे मंत्री मुकेश सहनी को भी आड़े हाथों लेते हुये कहा कि वे यूपी में कमल नहीं खिलने देने की बात कह रहे हैं। जबकि वहाँ भाजपा को 300 से अधिक सीट मिलने जा रही हैं । यूपी चुनाव का परिणाम आने के बाद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उन पर अवश्य कार्रवाई करेगी। एनडीए गठबंधन से भी उन्हें निकाला भी जा सकता हैं। यूपी के सीएम योगी पूरे सम्मान के साथ सत्ता पर फिर से काबिज होंगे। अगर किसी को भ्रम हैं कि एक रोड़ा फेंककर पूरी दीवार खड़ी कर देंगे। तो ऐसी फालतू सोच में ना रहें। भाजपा ने सहनी को बहुत सम्मान दिया। MLC से लेकर उन्हे बिहार सरकार मे मंत्री तक बनाया। लेकिन अब वे बीजेपी के खिलाफ हीं बयानबाजी कर रहे हैं तो ऐसे में तो निश्चित तौर पर उनपर कार्रवाई होगी।