मुजफ्फरपुर : जिले में तेज रफ्तार गाड़ियो का कहर थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं सड़क हादसो मे लोग जान गवा रहे हैं। शनिवार देर रात सकरा थाना इलाके मे एक तेज रफ्तार डंपर ने दुकान बंदकर घर जा रहे युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर हीं मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक छोटू कुमार (19 वर्ष ) सकरा थाना इलाके मे पान का दुकान चलाता था। शनिवार रात को दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर गाड़ी ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गयी।

इस घटना की सूचना मिलने पर सकरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची। वहीं घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। हालांकि, पुलिस पदाधिकारीयो ने लोगो को समझाकर शांत कराया। और उचित कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद थानेदार सरोज कुमार ने कहा की, मृतक के परिजनो का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही हैं। वे जो भी बयान देंगे उसी आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleमिड-डे मिल की जांच के लिए स्कूल पहुंचे डीएम ने जमीन पर पलथी मारकर बच्चो संग खाया खाना
Next articleभोजपुर: मनचले युवक ने लड़के वालों को भेजा अश्लील वीडियो; शादी टूटने पर लड़की ने की सुसाइड