जिस मां ने उसे जन्म दिया, यह दुनिया दिखाई, उसी कलयुगी बेटी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर अपने ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को छुपाने के नियत से शव को लोहा के पाइप में लटकाकर आत्महत्या को रूप देने में लगे थे, कि इसकी सूचना मोतीपुर पुलिस को मिल गयी. सूचना पर दलबल के साथ देर रात घटनास्थल पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दी.
घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के बिजली कार्यालय के निकट पुराणी रोड की है. मृतक में पुराणी बाजार निवासी बच्चू सिंह की पत्नी सीता देवी शामिल है. मामले में पुलिस कुछ बताने से इंकार कर दी. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्री एवं पड़ोस के एक लड़के बीच पूर्व दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसे प्रेमिका के मां देखना पसंद नहीं करती थी. पूर्व में भी इसको लेकर विवाद हुआ था. जिस मामले में मृतक सीता देवी ने पूर्व दिनों मोतीपुर थाने में आवेदन देकर अपने सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई थी.
हालांकि इधर प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामनरायण प्रसाद ने पूर्व दिनों आवेदन मिलने की जानकारी से इंकार किया है. वहीं सूत्रों का कहना हैं कि प्रेमी संग मिलकर प्रेमिका अपने मां की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं मृतक की पुत्री ने अपने मां की मौत का कारण आत्महत्या बताई. प्रेम प्रसंग की जानकारी से इंकार कर गयी.
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के पुत्री को हिरासत ने लेकर थाने ले गयी. पूछताछ के बाद पीआरबॉन्ड पर छोड़ दी. घटना को लेकर आसपास के क्षेत्रों में देर रात तक चर्चाएं होती रही. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम नरायण प्रसाद ने बताया की घटना संदेहास्पद हैं. शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्मार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगी. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायगी.