बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा (प्रतिष्ठा/ सामान्य) 2017 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण ने शुक्रवार को कहा कि स्नातक द्वितीय खंड के वैसे परीक्षार्थी जो किन्हीं कारणों से परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित रह गए हैं, वे प्रति परीक्षार्थी 500 रुपये विशेष विलंब शुल्क के साथ 3 अप्रैल तक संबंधित महाविद्यालय में अपना परीक्षा प्रपत्र जमा कर सकते हैं। महाविद्यालय उन परीक्षा प्रपत्रों को 4 अप्रैल तक निश्चित रूप से विश्वविद्यालय में जमा कर देंगे। विश्वविद्यालय के अधीन सभी अंगीभूत संबद्ध एवं प्रस्तावित महाविद्यालयों के प्राचार्यो को भी सूचित कर दिया गया है। अब अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह जाते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए जिम्मेवार नहीं होगा।
Input : Dainik Jagran