मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड के रौतनिया रिलायंस पेट्रोल पंप से बाइक सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सोमवार देर रात 4.35 लाख रुपये लूट लिए। अपाची और ग्लैमर बाइक पर सवार होकर चारों अपराधी आए थे।
पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में सभी की तस्वीर कैद हो गई है। हालांकि, पहचान छिपाने के लिए चार युवकों में से तीन ने गमछे से मुंह बांध ढक लिया था। एक का मुंह खुला हुआ था।
सरैया एसडीपीओ शंकर झा और थानाध्यक्ष अवनीश कुमार घटना में शामिल अपराधियों को पकडऩे में जुटे हुए हैं। पूरे जिले में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी की जा रही है।
12 घंटे में भी सफलता नहीं
12 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की पहचान की जा रही है। लूट की योजना पहले कहीं बनाकर चारों अपराधी एक साथ पंप पर धमके थे। एसडीपीओ ने बताया कि तेल लेने के बहाने पंप के सभी स्टाफ को पिस्तौल के बल पर कवर कर लिया। सभी के हाथों में पिस्तौल थे। ये लोग सीधे कैश काउंटर पर गए और धावा बोल कर 4.35 लाख रुपये लूटकर चलते बने।
Input : Dainik Jagran