खुले में शौच से मुक्त करने के अभियान की मॉनिटरिंग सीधे पीएमओ से हो रही है। पीएम कार्यालय से 13 मार्च को हुई बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग में 10 अप्रैल तक जिले को 50 फीसदी और 31 दिसंबर तक पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त करने का टास्क सौंपा गया है। वीसी में अभियान की गति काफी धीमी होने की जानकारी भी दी गई। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी बीडीओ सह स्वच्छता अधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने सभी बीडीओ को जानकारी देते हुए लिखा है कि चंपारण शताब्दी समारोह के दौरान 10 अप्रैल को पीएम के पूर्वी चंपारण आने का कार्यक्रम है, इसे देखते अभियान में तेजी लाएं।
Input : Dainik Bhaskar