मुजफ्फरपुर: शहर मे नाला निर्माण को लेकर खोदे गए गड्ढो से हो रहे हादसे से नाराज जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई और निर्माण एजेंसियो को 27 मई तक अधूरे कार्यों को करना व गड्ढे भरने का आदेश दिये हैं। ऐसा नहीं करने पर एजेंसीयो पर प्राथमिकी दर्ज के साथ ब्लैकलिस्ट का चेतावनी दिये।

एजेंसी के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाई

शहर के विभिन्न हिस्सों में एजेंसियों के द्वारा नाला निर्माण के क्रम में नाला निर्माण के कारण उत्पन्न कठिनाइयों विशेषकर जगह-जगह जल जमाव की स्थिति तथा जाम लगने के कारण यातायात अवरुद्ध की स्थिति के बाबत जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने ड्रेनेज निर्माण करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधियों को तलब किया। जिलाधिकारी ने वर्तमान स्थिति पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए एजेंसियों के प्रतिनिधियों को हिदायत दी कि निर्धारित समय के अंदर नाले के निर्माण की पूर्णता की दिशा में तीव्र गति से कार्य करना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि एक जगह कार्य पूरा करने के बाद दूसरा जगह कार्य आरंभ करें। कहीं पर काम पूर्ण है कहीं पर गड्ढा कर छोड़ दिया गया है। ऐसे में आम लोगों को कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ता हैं। इसे लेकर उन्होंने एजेंसी के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाई। और नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि उक्त कार्यों का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।

27 मई तक हर हाल में अधूरे कार्यों करने का दिये निर्देश

कंपनी बाग वाले इलाके में नाले निर्माण को लेकर निर्देश दिया गया कि 25 तारीख तक अधूरे कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यदि ऐसा नहीं होता है तो एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और साथ ही उन्हें ब्लैकलिस्ट के लिए लिखा जाएगा। वहीं मोती झील एवं उसके आसपास नाला निर्माण करने वाली एजेंसी को भी चेताया एवं निर्देश दिया कि 27 मई तक हर हाल में अधूरे कार्यों को करना सुनिश्चित किया जाए। और इसी तरह से कलमबाग चौक, तिलक मैदान ,स्टेशन रोड ,इमली चट्टी इत्यादि इन जगहों पर जहां कार्य अधूरे हैं उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।

मैन पावर बढ़ाने का निर्देश दिये

जिलाधिकारी ने कहा कि, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ मैन पावर को बढावे ताकि कार्य तेजी से हो सके। साथ ही कार्य की गुणवत्ता को हर हाल में मेंटेन करना सुनिश्चित करें। वर्तमान स्थिति का कारण योजनाबद्ध तरीके से कार्य नहीं करना हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की यदि क्षति होती है तो इसके लिए संबंधित एजेंसियों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी

वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अलावे शहर के बाहरी हिस्सों में आरसीडी एवं बुडको के द्वारा भी नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा हैं। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही आरसीडी एवं बुडको के साथ बैठक की जाएगी और स्मार्ट सिटी के सीईओ को निर्देशित किया गया कि शहर में विभिन्न एजेंसियों द्वारा किये जा रहे ड्रेनेज निर्माण के कार्य का सतत अनुश्रवण करें।

Previous articleबीपीएससी : पेपर लीक के बाद यूपीएससी पैटर्न पर परीक्षा लेने की तैयारी मे आयोग
Next articleसाली से शादी करने के लिए जिद्द पर अड़ा चार बच्चो का बाप; इंकार करने पर गोली मारने की दी धमकी