मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना के पहाड़चक गाँव में रविवार शाम मे एक दवा दुकानदार सह ग्रामीण चिकित्सक बच्चा किशोर दूबे की दाव से गर्दन काट दी गई जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई । सबसे हैरान करने वाली ये बात हैं की डॉक्टर बच्चा किशोर दुबे की गर्दन काट हत्या करने वाला उनके पड़ोसी लालमोहन मांझी था। इस घटना के बाद आरोपी लालमोहन मांझी को भीड़ ने पकड़ लिया और उसे ईंट पत्थर से कूचकर व पीट-पीटकर लोगो ने मार डाला। और बाद में लालमोहन मांझी का घर में भी तोड़फोड़ की।
हत्यारोपी की मक्के की खेत मे मिली लाश
आरोपी लालमोहन मांझी की लाश दवा दुकानदार के घर से लगभग 50 मीटर दूर बांध किनारे एक मक्के की खेत में मिली। इस घटना के करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने उसका मृत शरीर खोजकर जब्त किया। ललमोहन का पूरा परिवार डर से गाँव छोड़कर कहीं भाग गया हैं। और उसके घर में तोड़फोड़ हुई हैं । इस भीड़ की मारपीट मे उसकी पत्नी की भी घायल होने की सूचना मिली हैं ।
पुलिश ने शव को कब्जे मे लिया
इस घटना की सूचना मिलने पर मोतीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित मृतक बच्चा किशोर दूबे के परिजन व उनके ग्रामीणों ने शव को नहीं उठने दिया। सारे लोग वरीय अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। लेकिन मौके पर पहुँच कर विधायक अरुण कुमार सिंह काफी मशक्कत के बाद भीड़ को समझाकर शांत कराया। जिसके बाद मोतीपुर थानेदार मुकेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसएसपी पहुंचे
देर रात एसएसपी जयतकांत भी घटनास्थल पर पहुँच छानबीन किए । और दवा दुकानदार के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद वे लालमोहन मांझी के घर पर भी पहुंचे लेकिन वहाँ मांझी का कोई परिवार नहीं मिला। एसएसपी जयतकांत ने मोतीपुर के थानेदार मुकेश कुमार को लालमोहन मांझी के परिजनों की तलाश करने का निर्देश दिया हैं ।
बोले एसएसपी
एसएसपी जयंतकांत ने इस घटना की जानकारी देते हुये कहा की, ‘दवा दुकानदार बच्चा किशोर दूबे को पड़ोस के लालमोहन मांझी ने गला काट हत्या कर दिया हैं। जबकि लालमोहन मांझी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला । उसके घर पर भी तोड़फोड़ की गई हैं। लालमोहन मांझी के परिवार वाले डर से कहीं भाग गए हैं। उन्हें तलाशा जा रहा हैं । और दोनों में आपसी विवाद की बात बताई जा रही हैं।’